सोमवार, 30 सितंबर 2013

दैनिक जनवाणी समाचार पत्र मे मेरा लेख प्रकाशित हुआ दिनांक 30-9-2013 को अमावस्या के दिन र्शाद्ध कर पितृ को विदा करना चाहिए। इस बार यह अमावस्या चार अक्टूबर 2013 को पड़ रही है।

दैनिक जनवाणी समाचार पत्र मे मेरा लेख प्रकाशित हुआ दिनांक 30-9-2013 को अमावस्या के दिन र्शाद्ध कर पितृ को विदा करना चाहिए। इस बार यह अमावस्या चार अक्टूबर 2013 को पड़ रही है।
सर्वपितृमोक्ष अमावस्या के दिन लघु रुद्र का पाठ स्वयं करें या किसी योग्य पंडित से करवाएं। ये पाठ विधि-विधान पूर्वक होना चाहिए।
 - सफेद फूल, बताशे, कच्चा दूध, सफेद कपड़ा, चावल व सफेद मिठाई बहते हुए जल में प्रवाहित करें और कालसर्प दोष की शांति के लिए शेषनाग से प्रार्थना करें।
 - सुबह नहाने के बाद समीप स्थित शिव मंदिर जाएं और शिवलिंग पर तांबे का नाग चढ़ाएं। इसके बाद वहां बैठकर महामृत्युंजय मंत्र का जप करें और शिवजी से कालसर्प दोष मुक्ति के लिए प्रार्थना करें
- सर्वपितृमोक्ष अमावस्या (4 अक्टूबर 2013 , शुक्रवार) के दिन गरीबों को अपनी शक्ति के अनुसार दान करें व नवनाग स्तोत्र का पाठ करें।
 - श्राद्ध पक्ष के दौरान प्रतिदिन शाम को पीपल के वृक्ष की पूजा करें तथा पीपल के नीचे दीपक जलाएं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें