रविवार, 27 अक्तूबर 2013

इस वर्ष दीपावली 03 नवंबर 2013 को मनाई जाएगी । पूजा के लिए श्रेष्ठ स्थिर लग्न

दीपावली हिन्दूओं के मुख्य त्यौहारों में एक है। इस वर्ष दीपावली 03 नवंबर 2013 को मनाई जाएगी। दीपावली भगवान श्री राम के अयोध्या वापसी की खुशी में मनाई जाती है। इस दिन लक्ष्मी जी की पूजा का विधान है।

पूजा विधि-- स्कंद पुराण के अनुसार कार्तिक अमावस्या के दिन प्रात: काल स्नान आदि से निवृत होकर सभी देवताओं की पूजा करनी चाहिए। इस दिन संभव हो तो दिन में भोजन नहीं करना चाहिए। इसके बाद प्रदोष काल में माता लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए। माता की स्तुति और पूजा के बाद दीप दान करना चाहिए।
इस वर्ष दीपावली कार्तिक कृष्ण अमावस्या रविवार 3 नवंबर 2013 को सांयकाल सूर्यास्त समय 5 बजकर 45 मिनिट पर से रात्रि में 8 बजकर 20 मिनिट तक स्पष्ट प्रदोषकाल में महालक्ष्मी पूजन का श्रेष्ठ मुहूर्त है। 
पूजा के लिए श्रेष्ठ स्थिर लग्न
वृषभ लग्न - समय 18 बजकर 27 मिनट से 20 बजकर 25 मिनट तक
सिंह लग्न - समय रात्रि 24 बजकर 50 मिनट से 27 बजकर 3 मिनट तक
चौघड़िया के अनुसार महालक्ष्मी पूजन मुहूर्त
लाभ एवं अमृत - सुबह 9 बजकर 25 मिनट से 12 बजकर 17 मिनट तक
शुभ - दोपहर 13 बजकर 34 मिनट से 14 बजकर 58 मिनट तक
सांयकाल
शुभ और अमृत - 17 बजकर 45 मिनट से 20 बजकर 58 मिनट तक
-- दीपावली की रात को पूज्य श्रीगणेश को दूर्वा अर्पित करें। दीपावली के शुभ दिन यह उपाय करने से गणेशजी के साथ महालक्ष्मी की कृपा भी प्राप्त होती है।
--किसी में मंदिर झाड़ू का दान करें। 
--यदि आपके घर के आसपास कहीं महालक्ष्मी का मंदिर हो तो वहां गुलाब की सुगंध वाली अगरबत्ती का दान करें। या इत्र दान करे।
-- दीपावली की रात को सोने से पहले किसी चौराहे पर तेल का दीपक जलाएं और घर लौटकर आ जाएं। ध्यान रखें पीछे पलटकर न देखें।
-- दीपावली के दिन अशोक के पेड़ के पत्तों से वंदनद्वार बनाएं घर की नकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाएगी।
--- लक्ष्मी पूजन में सुपारी रखें। सुपारी पर लाल धागा लपेटकर अक्षत, कुमकुम, पुष्प आदि पूजन सामग्री से पूजा करें और पूजन के बाद इस सुपारी को तिजोरी में रखें।
- दीपावली की रात में लक्ष्मी पूजन के साथ ही अपनी दुकान, या ऐसे स्थान जहां आप व्यापार करते है कम्प्यूटर आदि पर काम करने वाले ऐसी चीजों की भी पूजा करें, जो आपकी कमाई का साधन बनते है।
-- दीपक में एक लौंग डालकर हनुमानजी की आरती करें। किसी मंदिर हनुमान मंदिर जाकर ऐसा दीपक भी जला सकते हैं। इस दिन दीपक सरसो के तेल का जलता है।
-- दीपावली के दिन झाड़ू अवश्य खरीदना चाहिए झाड़ू आपके घर से दरिद्रता निकलती है।
-- अगर आपका बुध खराब है तो आप हिजडे किन्नर से उसकी खुशी से एक रुपया लें और इस सिक्के को अपने पर्स में रखें।
-- - दीपावली पर लक्ष्मी पूजन में हल्दी की गांठ भी रखें। पूजन समाप्ति पर हल्दी की गांठ को घर में उस स्थान पर रखें जहां धन रखा जाता है।
-- एक मंत्र का जप कम से कम 108 बार करें। मंत्र: ऊँ यक्षाय कुबेराय वैश्रववाय, धन-धान्यधिपतये धन-धान्य समृद्धि मम देहि दापय स्वाहा।
-- महालक्ष्मी के पूजन में गोमती चक्र भी रखना चाहिए। गोमती चक्र भी घर में धन संबंधी लाभ दिलाता है।
-- दीपावली की रात को शिव मंदिर जाएं और वहां शिवलिंग पर 300 ग्राम अक्षत यानी चावल चढ़ाएं। ध्यान रहें सभी चावल पूर्ण होने चाहिए। 
-- दीपावली की रात को पीपल के पेड़ के नीचे तेल का दीपक जलाएं। ध्यान दीपक लगाकर चुपचाप अपने घर लौट आए, पीछे पलटकर न देखें।
-- दीपावली की रात को महालक्ष्मी के पूजन में पीली कौडिय़ा भी रखनी चाहिए। ये कौडिय़ा पूजन में रखने से महालक्ष्मी बहुत ही जल्द प्रसन्न होती हैं। आपकी धन संबंधी सभी परेशानियां खत्म हो जाएंगी।
प० राजेश कुमार शर्मा भृगु ज्योतिष अनुसन्धान केन्द्र मौबाईल नम्बर 09359109683

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें