शुक्रवार, 11 अक्तूबर 2013

12 अक्तूबर 2013 को नवरात्र का आठवां दिन होगा और उसी दिन दुर्गाष्टमी भी पड़ेगी।

नवमी की शाम को ही विजयदशमी का पर्व मनाया जाना चाहिये।
इस वर्ष कई तिथियों में मतभेद रहे हैं। नवरात्र भी नौ हैं, लेकिन पहले नवरात्र से विजयदशमी तक के 10 दिन इस बार नहीं हैं। इस वर्ष नवमी को ही विजयदशमी मनाई जाएगी। दशहरे के दिन को साल के तीन अत्यन्त शुभ तिथियों में शामिल किया जाता है. दशहरे के अलावा अन्य दो शुभ तिथियां चैत्र शुक्ल व कार्तिक शुक्ल की प्रतिपदा भी अन्य वर्ष की शुभ तिथियों में आती है. इस तिथि को सभी कार्यो के लिये शुभ माना जाता है.इस वर्ष 2013 में नवमी की शाम को ही विजयदशमी का पर्व मनाया जाना चाहिये।


मार्तंड पंचांग के अनुसार इस बार नवरात्र का शुभारंभ 5 अक्तूबर 2013 को होगा। प्रतिदिन 1 नवरात्र मनाया जाएगा। 12 अक्तूबर 2013 को नवरात्र का आठवां दिन होगा और उसी दिन दुर्गाष्टमी भी पड़ेगी।

प० राजेश कुमार शर्मा भृगु ज्योतिष अनुसन्धान एवं शिक्षा केन्द्र सदर गजं बाजार मेरठ कैन्ट मौबाईल नम्बर 09359109683

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें