सोमवार, 15 अप्रैल 2013

25/26 अप्रैल 2013 को अर्द्ध रात्रि खग्रास चंद्रग्रहण ग्रहण का 12 राशियों पर प्रभाव


25/26 अप्रैल 2013 को अर्द्ध रात्रि खग्रास चंद्रग्रहण का 12 राशियों पर प्रभाव,देश के राजनेता और फिल्मी कलाकरो के हित में नही है ये ग्रहण तुला राशि के लोग खास ध्‍यान रखें। 

1. खग्रास चंद्रग्रहण- चैत्र शुक्ल पूर्णिमा गुरुवार दिनांक 25/26 अप्रैल 2013 को अर्द्ध रात्रि को होगा। 25 अप्रैल को चंद्र ग्रहण साल का पहला चंद्र ग्रहण 25 अप्रैल को चैत्र शुक्‍ल की पूर्णिमा के दिन पड़ेगा। यह ग्रहण स्‍वाती नक्षत्र में तुला राशि में होगा। यह भारत में 26 अप्रैल की सुबह 1 बजकर 6 मिनट पर दिखेगा। इस ग्रहण का तुला राशि के जातकों पर विपरीत प्रभाव पड़ने की आशंका है। लिहाजा तुला राशि के लोग खास ध्‍यान रखें। अन्‍य राशियों के जातकों पर भी इसका असर दिखाई देगा।
खण्डग्रास चंद्रग्रहण 25/26 अप्रैल को चैत्र पूर्णिमा के दिन मध्यरात्रि में लगेगा. यह ग्रहण भारत वर्ष के सभी भागों में दिखाई देगा. यह ग्रहण आरंभ होने से बहुत पहले ही भारत के सभी भागों में चंद्र उदय हो चुका होगा.

ग्रहण का यह समय भारतीय स्टैण्डर्ड समय के अनुसार है. ग्रहण की अवधि केवल 31मिनट तक है. ग्रासमान - 0.020 प्रतिशत है. चन्द्र मलिन आरंभ 23:32 पर आरंभ होगा. चंद्र क्रान्ति 27:43 पर निर्मल होगी. भारत में जब 25 अप्रैल की रात में 1 बजकर 22 मिनट पर चन्द्रग्रहण शुरु होगा तब उससे बहुत पहले ही संपूर्ण भारत में चंद्रमा उदय हो चुका होगा. भारत के सभी भागों में 25 अप्रैल को 5 बजे से लेकर 7 बजे तक चंद्र उदय हो जाएगा. भारत में 25 अप्रैल की रात्रि में 25:22 मिनट पर ग्रहण शुरु होगा और 25:53 मिनट पर समाप्त होगा. भारत के सभी भागों में ग्रहण का आरंभ समय, मध्य तथा मोक्ष सभी देखा जा सकता है.
भारत में केवल खण्डग्रास चंद्रग्रहण ही दृश्य होगा. यह खण्डग्रास चंद्रग्रहण स्वाती नक्षत्र तथा तुला राशि में लगेगा. इसलिए इस राशि और इस नक्षत्र में पैदा हुए जातकों को इस ग्रहण का प्रभाव देखने को मिल सकता है. इस राशि का स्वामी शुक्र है इसलिए शुक्र का जप, दान आदि करना लाभदायक हो सकता है. बाकी सभी राशियों के लिए इस खण्डग्रास चंद्रग्रहण का प्रभाव निम्न है -
मेष राशि
मेष राशि वाले व्यक्तियों के लिए यह ग्रहण उनके सप्तम भाव में लगेगा. इसलिए जीवनसाथी से संबंधित परेशानी हो सकती हैं या जीवनसाथी को शारीरिक कष्ट भी हो सकता है.दैनिक व्यापार को भी झटका लग सकता है।
वृष राशि
वृष राशि वाले व्यक्तियों की कुण्डली में यह ग्रहण छठे भाव में घटित होगा. इसलिए आपको रोग आदि घेरे रह सकते हैं. आपको गुप्त चिन्ताएँ भी सता सकती हैं.परेशान न हो शत्रुअो का दमन होगा।
मिथुन राशि
आपकी राशि से यह ग्रहण पांचवें भाव में लग रहा है. आपके खर्चे अधिक होगें और आमदनी कम हो सकती है. आपके कार्य विलम्ब से बन सकते हैं. इसलिए मन खिन्न रह सकता है.सन्नतान पक्ष को सम्भाले कोई घटना घट सकती है
कर्क राशि
आपकी राशि से यह ग्रहण चतुर्थ भाव में घटित होगा. आपके रुके हुए कार्य बन सकते हैं. कार्य सिद्धि की संभावना बनती है.जमीन आदि मे व्यय शुभ के लिये होगा।
सिंह राशि
आपकी जन्म राशि सिंह है और सिंह राशि से तीसरे भाव में ग्रहण लग रहा है. इस समय आपके प्रयास दोगुने हो सकते हैं और आपको उनका अनुकूल फल भी मिल सकता है. धन लाभ की भी संभावना बनती है.छोटे भाई यो के साथ स्नेह बनाये रखे।
कन्या राशि
आपकी कन्या राशि से दूसरे भाव में यह ग्रहण लगेगा. इस ग्रहण के प्रभावस्वरुप आपको कुटुम्ब संबंधी परेशानियो का सामना करना पड़ सकता है. आपको धन हानि हो सकती है. आप यात्राओं पर जा सकते हैं.
तुला राशि
तुला राशि में ही यह ग्रहण घटित हो रहा है. इस ग्रहण के प्रभाव से आपको शारीरिक कष्ट हो सकते हैं. दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ सकता है. मानसिक चिन्ताएँ घेर सकती हैं.राज काज कि परेशनिया होगी
वृश्चिक राशि
इस राशि से बारहवें भाव में ग्रहण लगेगा. इस ग्रहण के प्रभाव से आपके खर्चे बने रह सकते हैं. आपके अपव्यय हो सकते हैं अथवा धन हानि उठानी पड़ सकती है. विवादो से बचे जेल कि घटना न बन जायें
धनु राशि
आपकी जन्म राशि से एकादश भाव में यह खग्रास चंद्रग्रहण लग रहा है. आपकी उन्नति के योग बनते हैं और आपको लाभ आदि मिलने की भी संभावना बनती है.
मकर राशि
आपकी जन्म राशि मकर से यह ग्रहण दशम भाव में घटित हो रहा है. आपको रोग सता सकते हैं. आपको अकारण कष्ट घेर सकते हैं. आप बिना कारण बहय से ग्रस्त हो सकते हैं. व्यवसायिक क्षेत्र में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है.
कुंभ राशि
कुंभ राशि से यह ग्रहण नवम भाव में घटित हो रहा है. आपका भाग्य आपका साथ देने में कंजूसी कर सकता है. आपको चिन्ताएँ बनी रह सकती है. संतान पक्ष की ओर से भी मन असंतुष्ट हो सकता है अथवा संतान को कष्ट हो सकता है.
मीन राशि
आपकी मीन राशि से यह ग्रहण अष्टम भाव में लग रहा है. आपको शत्रुभय सता सकता है. आपको लाभ भी प्राप्त होने की संभावना बनती है. आपको यह लाभ उम्मीद से कुछ कम हो सकता है.


मित्रो अगर आप विस्तार से जन्मपत्रिका के विषय मे बात करना चाहते है तो 2100 सौ रूपये हमारे पंजाब नैशनल बैक के साप्ताहिक शुक्र शनि खाता सख्या 2534002100356911 मे जमा कराये। अगर आप लाल किताब के आधार पर जन्मपत्रिका व वर्षफल बनवाना चाहते है और लाल किताब के उपायो को करके भाग्य मे बदलाव करना चाहते है तो सम्पर्क करे।मो नम्बर 09359109683 पर बात करे या तो विस्तार से बात हो जायेगी।
आपकी जन्मतिथि जन्म समय और स्थान बताये


प० राजेश कुमार शर्मा भृगु ज्योतिष अनुसन्धान एवं शिक्षा केन्द्र सदर गजं बाजार मेरठ कैन्ट 09359109683

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें