बुधवार, 24 अप्रैल 2013

678 साल बाद अतिशुभ है हनुमान जयंती 25 अप्रैल 2013 को


678 साल बाद अतिशुभ है हनुमान जयंती 25 अप्रैल 2013 को..ये हम नहीं कह रहे बल्कि हनुमान जयंती पर बन रही ग्रहों की स्थिति ये बता रही है जब आपको बजरंगबली की पू4ण कृपा तो मिलेगी ही और साथ इस दिन लगने वाले चंद्र ग्रहण के कुप्रभाव से भी रक्षा करेगी अभिजीतमुहूर्त :11:59:28 - 12:50:33 अमृतकाल :11:09:29 -12:38:46  के संयोग के कारण हनुमान जयंती का आध्यात्मिक प्रभाव बढ़ जाएगा। इस दिन विशेष में की गई हनुमान आराधना रोग, शोक व दुखों को हरकर विशिष्ट फल देने वाली होगी। ज्योतिष शास्त्र में सूर्य, शनि तथा राहु के दोषों के निवारण के लिए हनुमान की आराधना विशेष मानी गई है।

 ये हनुमान जयंती. तो कैसे करनी है आराधना और कैसे उठाना है इस मौके का पूरा लाभ---
-हनुमान जयंती के दिन 11 पीपल के पत्ते लें। उनको गंगाजल से अच्छी तरह धोकर लाल चंदन से हर पत्ते पर 7 बार राम लिखें। इसके बाद हनुमान जी के मन्दिर में चढ़ा आएं तथा वहां प्रसाद बाटें और इस मंत्र का जाप जितना कर सकते हो करें।
'जय जय जय हनुमान गोसाईं, कृपा करो गुरु देव की नांई'
हनुमान जयंती के बाद 7 मंगलवार इस मंत्र का लगातार जप करें। प्रयोग गोपनीय रखें। आश्चर्यजनक धन लाभ होगा।
प० राजेश कुमार शर्मा भृगु ज्योतिष अनुसन्धान एवं शिक्षा केन्द्र सदर गजं बाजार मेरठ कैन्ट 09359109683

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें